हिंदी विश्वविद्यालय में जनसंचार शब्दावली निर्माण की बैठक सम्पन्न

वर्धा/संवाददाता वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार, नई दिल्ली की ओर से महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा में त्रिभाषा मूलभूत जनसंचार शब्दावली (अंग्रेजीहिंदी-मराठी) तैयार करने के निमित्त १७ से २१ अप्रैल २०२३ तक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनसंचार विषय के लिए मराठी के लगभग २३०० नए शब्दों का निर्माण किया गया, जिसका प्रकाशन वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा किया जाएगा।बैठक की समाप्ति पर आमंत्रित विषय विशेषज्ञों ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल से मुलाकात की।

इस अवसर पर प्रो. शुक्ल ने उनकी मराठी में अनूदित “जीवनाचा स्वर साधणारे शिक्षण’और “गौरवशाली संस्कृती’ पुस्तकें सभी सदस्यों को भेंट कींर्। उन्होंने मीडिया में प्रयुक्त होने वाले नए शब्दों को लेकर विमर्श भी किया। बैठक में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग की सहायक निदेशक चक्प्रम बिनोदिनी देवी, त्रिभाषा मूलभूत जनसंचार शब्दावली के विषय विशेषज्ञ वरिष्ठ पत्रकार सुधीर पाठक, सोलापुर विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. रवींद्र चिंचोलकर, आईआईएमसअमरावती के एक्जंक्ट प्रोफेसर अनिल जाधव, पत्रकार सुरेन्द्र चापोरकर,पत्रकार मंदार मोरोने, कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक की सहायक प्रोफेसर श्रीवरदा मलगे, हिंदी विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. राजेश लेहकपुरे और जनसंपकअधिकारी बुद्धदास मिरगे उपस्थित रहे।