हिंदी विश्वविद्यालय के डॉ. अनिकेत अनिल आंबेकर बने लेफ्टिनेंट
वर्धा/संवाददाता महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अनिकेत अनिल आंबेकर ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, कामठी, नागपुर में प्री-कमिशन ट्रेनिंग कोर्स सफलता पूर्वक पूर्ण कर लेफ्टिनेंट का रैंक धारण करते हुए एसोसिएट एन.सी. सी. ऑफिसर का गौरव प्राप्त किया है। शिक्षण संस्थानों में एवं बटालियन में एनसीसी की गतिविधियों को संचालित करने में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, एस म एनसीसी की गतिविधियों को संचालित करने के विभिन्न मानकों पर खरे उतरने वाले टीचर्स एवं प्रोफेसर्स को राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाता है। २१ महाराष्ट्र बटालियन एनसीसी वर्धा से डॉ.अनिकेत अनिल आंबेकर ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, कामठी, नागपुर में २८ जुलाई से ०९ अक्टूबर २०२४ तक प्रशिक्षण पूर्ण किया। प्रशिक्षण में देश के विभिन्न स्थानों से ४९२ कैडेट प्रशिक्षण अधिकारी शामिल हुए, जिसमें डॉ.अनिकेत अनिल आंबेकर को उत्कृष्ट बास्केटबॉल खिला़डी का पुरस्कार प्राप्त हुआ। वे प्रशिक्षणोपरांत ०९ अक्टूबर की पासिंग आउट परेड करने के बाद एसोसिएट एन.सी.सी. अफसर बन गये है।
प्रशिक्षण में ड्रिल कठोर शारीरिक प्रशिक्षण नेतृत्व, व्यक्तित्व और सामुदायिक विकास क साथ फायरिंर्ग, आपदा प्रबंधन जैसे कार्यक्रम शामिल थे। उक्त परेड में ड्रिल के उच्च मानकों का प्रदर्शन किया गया। परेड की समीक्षा एवीएसएम, वीएसएम, एओसी-इन-सी, मेंटेनेंस कमान एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग ने की और पुनरीक्षण अधिकारी के रूप में कमांडेंट मेजर जनरल केजीएस राठौ़ड मौजूद रहे। लेफ्टिनेंट डॉ.अनिकेत अनिल आंबेकर ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने गुरू जनों को देते हुए बताया कि उन्हीं की प्रेरणा से उन्होंने एनसीसी से जु़डकर देश की सेवा का संकल्प लिया। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार जनों, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कृष्ण कुमार सिंह कुलसचिव प्रो. आनन्द पाटील सहित विश्वविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों, २१ महाराष्ट्र एनसीसी बटालियन समादेशक अधिकारी कर्नल घोष, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल थापा ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।