राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के क्रियान्वयन में हिंदी विेशविद्यालय अग्रणी- प्रो. शुक्ल

वर्धा/संवाददाता महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विेशविद्यालय ने भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित “राष्ट्रीय शिक्षा नीति : २०२०’ को लागू करने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर इसके क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया है। इस दिशा में विेशविद्यालय ने एकेडमिक बैंक क्रेडिट, बहु प्रवेश एवं निकास, अंतरानुशासनिक अध्ययन कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकेडमिक डिपोजिटरी, “स्वयम’ पर संचालित कार्यक्रमों का क्रेडिट स्थानांतरण, भारतीय भाषाओं में अध्ययन कार्यक्रम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कार्यक्रमों का आयोजन, नीति के क्रियान्वयन हेतु पुस्तक प्रकाशन, डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र, भारतीय ज्ञान परंपरा का समावेशन, सीयूईटी में सहभागिता आदि के माध्यम से महत्त्वपूर्ण पहल कर “राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२०’ को क्रियान्वित किया है।

हिंदी विेशविद्यालय (वर्धा) राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सर्वप्रथम लागू करने वाले संस्थानों में अग्रणी है। यह जानकारी विेशविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने सोमवार २४ जुलाई को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। पत्रकार वार्ता में प्रतिकुलपति द्वय प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल, प्रो. चंद्रकांत रागीट, केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य संध्या निमजे, पत्र सूचना कार्यालय नागपुर के उप निदेशक शशीन राय एवं मीडिया संचार अधिकारी धनंजय वानखेडे, केंद्रीय संचार ब्यूरो, वर्धा के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी हंसराज राऊत, विवि के जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे उपस्थित थे।