बच्चों में मेधा, क्षमता, आत्मविश्वास विकसित करें- कुलपति प्रो. शुक्ल

वर्धा/संवाददाता महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदविश्वविद्यालय में ५ से १२ वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए आयोजित सर्जनशीलता संवर्धनशिविर के शुभारंभ के अवसर पर कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्लने कहा कि बच्चों में मेधा, क्षमता और आत्मविश्वास विकसित करने मेंशिविर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।शिविर से बच्चों में कल्पना को विस्तार देने का रास्ता मिलेगाकुलपति प्रो. शुक्ल की अध्यक्षता में पंद्रह दिन तक चलने वाले इस शिविर का शुभारंभ सोमवार १५ मको विश्वविद्यालय के अभिनवगुप्त संकुल सभागार, प्रदर्शनकारी कलविभाग में गुब्बारा फोडकर किया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति द्वय प्रहनुमानप्रसाद शुक्ल एवं प्रो. चंद्रकांतरागीट, कार्यकारी कुलसचिवडॉ. राजेश्वर सिंह मंचासीन थे।

प्रो. शुक्ल ने कहा कि बच्चों में जन्मजात समझने की क्षमता होती है, शिविर के माध्यम से उस क्षमताको पहचान कर विकसित किया जाएगा। शिविर में बच्चों को क्ले आर्ट, पेंटिंग, नृत्य और आत्मरक्षाका प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज पर नाटक भी तैयार किया जाएगा।शिविर का समय सायं ५:०० बजे से रात्रि ८:०० बजे तक रहेगा। शिविर में ६० से अधिक बच्चेसहभागिता कर रहे हैं। मोहित सहारे, आशीष ठाकरे, पूजा, पलक, प्रतीक सूर्यवंशी, अक्षय, तन्वी ठोंबरे आदि प्रशिक्षक बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। कार्यक्रम का स्वागत वक्तव्य दर्शन एवं संस्कृति विभाग के अध्यक्ष डॉ. जयंत उपाध्याय ने तथा संचालन अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ की सहायक प्रोफेसर डॉ. मीरा निचळे ने किया। सहायक प्रोफेसर डॉ. जगदीशनारायण तिवारी ने मंगलाचरणप्रस्तुत किया। शिविर के सफल आयोजन हेतु पवन कुमार, आरतीगुडधे, अरविंद कुमार, रवि वानखेडेआदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अध्यापक, अभिभावक तथा कर्मचारी ब़डी संख्या में उपस्थित थे।