हिंदी विेशविद्यालय के विद्यार्थियों ने नुक्क़ड नाटक से की मतदाता जागरूकता

वर्धा/संवाददाता वर्धा में ३,४ एवं ५ फरवरी को आयोजित अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में समापन के दिन रविवार को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विेशविद्यालय, वर्धा के प्रदर्शनकारी कला विभाग के विद्यार्थियों ने नुक्क़ड नाटक से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर प्रकाशन स्थल पर जिलाधिकारी श्री राहुल कर्डिले की संकल्पना से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलती रही। नुक्क़ड नाटक मंचन के दौरान मुंबई के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री श्रीकांत देशपांडे, वर्धा के उपजिलाधिकारी प्रवीण महिरे, निवासी उपजिल्हाधिकारी अर्चना मोरे, हिंदी विेशविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी बी एस मिरगे, अतुल रासपायले सहित चुनाव कार्यालय के अधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे। नाटक के माध्यम से नव मतदाताओं को अपना पंजीकरण कराने का आहवान करते हुए अपने मतधिकार का प्रयोग अवश्य करने का संदेश दिया गया।

मुख्यचुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने नाटक के आशय की सराहना करते हुए कहा कि नव मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए नुक्क़ड नाटक एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने अपने मताधिकार के प्रति जागरूक रहकर मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने का आहवान सभी मतदाताओं को किया। नुक्क़ड नाटक के लिए प्रदर्शनकारी कला विभाग के अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश भारती एवं डॉ सतीश पावडे ने किया। नाटक का निर्देशन एवं लेखन विद्यार्थी उत्कर्ष उपेंद्र सहस्रबुद्धे ने किया। नाटक में अर्चना निगम, अभिषेक कुमार पांण्डेय, रजनीश कुमार मिश्र, उदय शंकर साह, स्वाति सैनी, सुमीत कुमार शर्मा, दीपक यादव, कपिल रत्नपाल बहादुरे, वेदिका मिश्रा, अिेशनी रोकडे ने सहभागिता की । नाटक के लिए समन्वयक का काम जनसंपर्क अधिकारी बी एस मिरगे ने किया। नाटक के समापन पर श्रीकांत देशपांडे एवं प्रवीण महिरे ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर ब़डी संख्या में नव मतदाता और पुस्तक प्रेमी उपस्थित थे।