हिंदी विेशविद्यालय में महापरिनिर्वाण दिवस पर व्याख्यान, प्रश्नोत्तरी स्पर्धा का आयोजन

वर्धा : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विेशविद्यालय में डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मंगलवार, ६ दिसंबर को भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित आजादी का अमृत महोत्सव विशिष्ट व्याख्यानमाला के अंतर्गत समिश्र पद्धति से ‘स्वतंत्रता, समानता और न्याय : डॉ. अंबेडकर’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन पूर्वाह्न ११:०० बजे महादेवी सभागार, तुलसी भवन में कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में किया जा रहा है। कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद् के सदस्य एवं भारत सरकार के पूर्व मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. संजय पासवान मुख्य वक्ता होंगे. इसी उपलक्ष्य में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर सिदो- कान्हू- मुमर्ू दलित एवं जनजातीय अध्ययन केंद्र द्वारा अपराह्न ४:०० बजे से “डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन एवं चिंतन’ विषय पर बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में समिश्र पद्धति से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें संस्कृति विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. लेला कारूण्यकरा स्वागत वक्तव्य देंगे। कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील विेशविद्यालय की ओर से की गयी है।